--------------
बस्ती 29 नवम्बर 19, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने 31 मार्च 2020 तक ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत सभी विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाएं पूरा करने का विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि सभी कार्य दिव्यांग जनों की सुविधा के अनुकूल तथा बाल मैत्रिक संरचना के अनुसार कराया जाना है।
राज्य परियोजना निदेशक से प्राप्त शासनादेश के अनुसार सभी प्रधानाध्यापकों से निर्धारित मानक के अनुसार अवस्थापना सुविधाओं की सूचना एकत्र करके ब्लॉक स्तर पर संकलित किया जाएगा। संकलित सूचनाओं की प्रति संबंधित विभाग को उपलब्ध कराकर निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधान सचिव तथा प्रधानाध्यापक की बैठक वीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी तथा विद्यालयों की आवश्यकताओं की प्राथमिकता तय करते हुए धन की उपलब्धता का आकलन किया जाएगा। बैठक में प्रधानाध्यापकों तथा प्रधानों की क्षमता वृद्धि की जाएगी तथा अवस्थापना कार्यों के मॉडल स्टीमेट ड्राइंग के विषय में संक्षिप्त प्रशिक्षण कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जनपद के सभी विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं की प्रेरणा एप से कायाकल्प मॉड्यूल द्वारा सूचना संकलित की जाएगी। सभी खंड शिक्षा अधिकारी 30 दिसंबर तक अपने विकास खंड के सभी विद्यालयों के कायाकल्प की प्रगति की सूचना प्रेरणा एप में संकलित करेंगे।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 30 मार्च 2020 तक ऑपरेशन कायाकल्प का क्रमबद्ध एवं समयबद्ध पालन ना पाए जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
समीक्षा में उन्होंने पाया कि जनपद के 1690 प्राथमिक विद्यालयों में कमरों में टाइल्स 1718 में मल्टीपल हैंडवॉश 69 में शौचालय 586 में हैंड पंप 435 में बिजली 200 में वायरिंग 126 में किचन सेट का जीर्णोद्धार 1583 में डेस्क बेंच तथा 856 में चार दिवारी से संतृप्त कराये जाने का लक्ष्य है।
इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय 636 में कमरों में टाइल्स 624 में मल्टीपल हैंड वॉश 206 में शौचालय 221 में हैंड पंप 228 में विद्युतीकरण 109 में वायरिंग 189 किचन सेट का जीर्णोद्धार 299 में डेस्क बेंच तथा 304 में चार दिवारी कायाकल्प योजना के तहत कराया जाना है।
उल्लेखनीय है कि जनपद के 56 प्राथमिक विद्यालयों में कमरों में टाइल्स 28 में मल्टीपल हैंड वॉश 1677 में शौचालय एक 1160 में हैंड पंप 1311 विद्युतीकरण 1546 वायरिंग 1620 किचन गार्डन 163 में डेस्क बेंच तथा 890 में चहारदीवारी की सुविधा उपलब्ध है।
इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालयों 3 में कमरों में टाइल्स 15 में मल्टीपल हैंड वॉच 433 में 418 में हैंडपंप 411 में विद्युतीकरण 530 में वायरिंग 450 किचन गार्डन 340 मैं डेस्क बेंच तथा 335 में चहारदीवारी की सुविधा से संतृप्त हैं।
बैठक में सीडीओ अरविंद पांडे, पीडी आरपी सिंह, डीपीआरओ अन्य विभागीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारीगण, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत उपस्थित रहे।
<no title>ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत सभी विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाएं पूरा करने का विभागीय अधिकारियों को निर्देश-जिलाधिकारी