बस्ती 2 दिसंबर 29,कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के नाम से जून 2013 में इस नाम की संथा बस्ती में खुली जो धीरे धीरे एक जमा कर्ता से व एक ब्रांच से एक रीजन जॉन के रूप में विस्तार हुआ आज स्थिति इस मोकाम पर पहुच चुकी है जहाँ पांच हजार जमाकर्ता दस ब्रांचों के माध्यम से लगभग 2.5 करोड़ रुपया जमा कराया गया ।आज जमा करता भुगतान को लेकर दर दर की ठोकर खा रहा है जब जमा कर्ताब्रांच पर जाता है तब या तो बंद पता है या यह कहकर वापस कर दिया जाता है कि जब फंड आएगा तब मिलेगा।इस पर जब रीजन मैनेजर ,जोनल मैनेजर से पूछा गया कि क्या वजह है कि भुकतान नही ही रहा है तब यह बताया गया कि कंपनी अपना एक बहुत बड़ा एसट बेचने वाली है तब भुकतान कर देगी लेकिन एक साल होने को आए अभी तक न तो एसट बीका न ही भुकतान हुआ अब तो लोगो को डर सताने लगा है कि कही रातो रात कंपनी लोगों का रुपया ले कर फरार न हो जाये यहा तक कि काफी लोगो ने मुख्यमंत्री साइड पर अपना शिकायत भी दर्ज करचुके है जिस पर कोई सुनवाई नही हुआ ।ऐसे में जमाकर्ता क्या करे कब तक ऐसे फर्जी वड़ा कंपनी आती रहेंगी और लोगो का करोड़ो का चूना लगता रहेगा
कभी भी भाग सकती है कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटिड डूब सकता है 2.5करोड़