मदरसा अरबिया गौसिया पठान टोला में इस्लामिक व जी0के ,कविज़  कॉम्पटीसन का आयोजन

बस्ती 12 दिसम्बर 19,बस्ती मदरसा अरबिया गौसिया पठान टोला में इस्लामिक व जी0के ,कविज़  कॉम्पटीसन आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता मे मदरसा के 20 विद्यार्थियों ने चार ग्रुप रेड यलो ब्लू ग्रीन बना कर प्रतिभाग किया मदरसा के प्रबंधक एम अबूबकर ने कहा  कि इस कविज़ प्रतियोगता के माध्यम सेबच्चों में कई प्रकार के गुणों का विकास होता है जैसे उनका सबके सामने बोलने  का डर समाप्त हो जाता है वह अच्छे वक्ता बन सकते है  विद्यार्थियों का बोधिक विकास होता है इससे उनका मनोबल भी बढ़ता है यह कविज़ कॉम्पटीसन तीन राउंड में किया गया तेसरे फाइनल राउंड में ब्लू ग्रुप  ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर के प्रथम स्थान हासिल किया दूसरे पर रेड ग्रुप तीसरे पर यलो ग्रूप व चौथी अस्थान पर ग्रीन ग्रुप रहा मुख्य अतिथि सभासद अब्दुल अजीज व मदरसा के प्रबंधक अबूबकर ने बच्चों में बिजेता ट्राफी व पुरस्कार दे कर हौसला अफजाई किया गया सभासद अब्दुल अजीज ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा व सर्वांगिण  विकास कॉम्पटीसनो के माध्यम से होता है कविज़ प्रतियोगता में फलक फात्मा ,मंतशा, मोहम्मद अली, मोहम्मद सुहैल, अस्मा, सादिया, मोहम्मद फैजान, महबीस, सना ,आसिफ कसिफ़ा खुर्शीद फात्मा फैजान सहजन ,अरमान ,उजमा ,नेदा, रेहाना ,रंश साजिया ,ने हिस्सा लिया साथ साथ स्कूल के सभी टीचर मौजूद रहे।