बस्ती 10 दिसंबर 19, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 01 जनवरी 2020 को 18 से 25 वर्ष की आयु पूरी करने वाले व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान दिनाॅक 16 दिसम्बर 2019 से15 जनवरी 2020 तक संचालित किया जायेंगा। उक्त जाकनारी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। कलक्टेट सभाागर में राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि सभी दल बूथवार वीएलओ की सूची उपलब्ध करा दें।
उन्होने बताया कि अभियान के दौरान बूथ लेबल अधिकारी घर-घर जाकर के सर्वेक्षण करेंगे। उनके पास उपलब्ध सूची से वे सभी परिवार की मतदाताओे की जानकारी करते हुए सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए फार्म-06 भरवायेगे। यदि पूर्व में फार्म भरागया है तो दुबारा फार्म भरने की आवश्यकता नही है।
उन्होने निर्देश दिया है कि वीएलओं पात्र व्यक्ति से संभी सूचनाए जिसमें मोबाईल नम्बर, ई-मेल आईडी आदि रजिस्टर में दर्ज करेंगे। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वीएलओं का घर-घर सत्यापन का कार्य करने का कार्यक्रम तिथिवार जारी करें।
उन्होने ये भी निर्देश दिया है कि वीएलओं घर-घर सर्वे के दौरान आश्रयहीन, धुमन्तु, जनजाति समूह, दिव्यांग व्यक्तियों, बधुआ मजदूरों तथा अन्य प्रकार से वंचित व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शतप्रतिशत शामिल करेंगे। साथ ही नये मकान तथा नयी कालोनी के मकान का सर्वेक्षेण भी करेंगे।
उन्होने निर्देश दिया है कि समस्त ग्रामसभा वार्ड कमेटी की बैठक में मतदाता सूची पढकर सुनाई जायेगी। सभी मतदेय स्थल पर मतदाता सूची जनसामान्य को दिखाने के लिए रखी जायेंगी। साथ ही प्रत्येक मतदेय स्थल पर फार्म- 06, 06ए, 07, 08 तथा 08क की उपलब्धता रखी जायेगी। प्रत्येक फार्म की प्राप्ति रसीद संबंधित व्यक्ति को उपलब्ध करायी जायेगी।
उन्होने निर्देश दिया है कि जिले में ईपी रेसियों, जेण्डर रेसियों तथा युवा मतदाता रेसियों का मानक पूर्ण करने हेतु कार्यवाही की जायेगी तथा मतदाता पहचान पत्र संबंधी त्रुटियों को दूर किया जायेगा। बैठक का संचालन एडीएम रमेश चन्द्र ने किया। बैठक में उप जिलाधिकारी शिव प्रकाश शुक्ला, नीरज पटेल, तहसीलदार पवन जायसवाल, केसरीनाथ त्रिपाठी, राजनितिक दलों से असरफी लाल, पवन कुमार, केके तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, ललई यादव, जावेद पिण्डारी, शिवकुमार, विवेकानन्द मिश्रा उपस्थित रहे।।
मतदाता सूची में शामिल करने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 16 दिसम्बर 2019 से