बस्ती, 13 दिसम्बर 2019। प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था, महिलाओं संग हो रहे अत्याचार, महंगाई, बेरोजगारी तथा किसानों की समस्याओं को लेकर मुखर हुये राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौंपकर समस्याओं के निराकरण के लिये तत्काल पहल की मांग किया।
जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी के आवाह्न पर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर इकट्ठा हुये, ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार कर नाकामियां गिनाते हुये 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में गन्ना मूल्य 500 रूपया प्रति कुन्तल किये जाने, बकाया गन्ना मूल्य तत्काल भुगतान किये जाने, 14 दिनों के भीतर गन्ने का मूल्य भुगतान किये जाने सम्बन्धी आदेश को अमल में लाये जाने, गेहूं का समर्थन मूल्य 2500 प्रति कन्तल किये जाने, धान खरीद के लिये बिचौलियों पर शिकंजा कसते हुये किसानों से सीधे खरीद किये जाने, मुण्डेरवां को नगर पंचायत घोषित किये जाने, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू किये जाने आदि से जुड़ी मागों को प्रमुखता से उठाया गया है।
जिलाध्यक्ष ने कहा पार्टी के निर्देश पर भेजे गये ज्ञापन पर कोई ठोस कार्यवाही नही हुई तो अगले माह बैठक कर संघर्ष की रूपरेखा तय की जायेगी। ज्ञापन सौंपते समय ओमप्रकाश चौधरी, राय अंकुरम श्रीवास्तव, शिवकुमार गौतम, वकास अहमद, द्वारिका सिंह, रहमान, रामसुमेर, उदयभान यादव, फजलुर्रहमान, सुजीत कुमार शुक्ला, इन्द्रबहादुर यादव, रवि शुक्ला, बबलू पाण्डेय, श्रीराम मौर्या, लालचंद, केपी जायसवाल, डब्लू सोनकर, सामइन फारूकी आदि मौजूद रहे।
राष्ट्रीय लोकदल ने प्रदेश सरकार की नाकामियां गिनाते हुये 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा