संत कबीर नगर, 4 दिसंबर -आज बाघनगर पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें छेत्र के प्रधान, बीडीसी सदस्य ,सम्मानित जनता,आदि लोग उपस्थित रहे जिसमें चौकी इंचार्ज शर्मा सिंह यादव ने 6 दिसंबर को लेकर शांति वयवस्था बनाये रखने की अपील की और साथ ही कहा कि किसी तरह की कोई बात आप के संज्ञान में आती है तो आप तुरन्त हमे अवगत कराएं इस मौके पर नेहाल अहमद,डॉक्टर शकील अहमद,मुनीर अहमद ,मारूफ अहमद ,लुकमान ,मुजीबुर्रहमान ,खालिक मुमताज अहमद आदि लोग उपस्थित रहे ।
शान्ति वयवस्था बनाये रखने की अपील