स्थानीय कलाकारों और गायकों की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

बस्तीः जीआईसी ग्राउण्ड में चल रहे पांच दिवसीय बस्ती महोत्सव के तीसरे दिन भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अपने प्रिय भजनों ने समां बांधा। बस्ती के जाने माने भजन गायक अविनाश श्रीवास्तव ने उन्हे स्थानीय कलाकारों और गायकों की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।भजन सम्राट ने अविनाश को अपना आर्शीवाद भी दिया। अविनाश ने बताया कि अनूप जलोटा हमेशा उनके प्रेरणा स्रोत रहे हैं। उनके भजन व्यक्ति को सीधे उस अदृश्य शक्ति से जोड़ते हैं जिसकी बदौलत ये दुनिया चल रही है। अनूप जलोटा को सम्मानित करने वालों में फैसल सैयद, अभिषेक वर्मा, श्रेया श्रीवास्तव, पंकज गोस्वामी, अमरेश पाण्डेय, विनीत पाण्डेय, गुड्डू श्रीवास्तव, सीपी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।