विद्यालय के खुलने  का समय बदला

बस्ती(उ. प्र.)――जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन ने कक्षा-1से कक्षा -8तक के विद्यालयों के खुलने  का समय प्रातः 10-00 बजेसे निर्धारित किया है ।


                 जिलाधिकारी कार्यालय विज्ञप्ति के अनुसार  तापमान में आई गिरावट एंव प्रभावी शीतलहर  तथा बढ़ी ठंड के दृष्टिगत जनहित में  जिले के कक्षा-1 से कक्षा-8 तक के  केन्द्रीय, राज्य सरकार एंव मदरसा  बोर्ड के समस्त अशासकीय सहायता प्राप्त एवं परिषदीय सभी विद्यालयों में  दिनाँक- 09-01-2020से 11-01-2020तक  विद्यालयों के  खुलने का समय प्रातः  10-00बजे से निर्धारित किया  गया है ।