जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा -समाजसेवी चन्द्रमणि

 






बस्ती ,जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाज ने कहा कि जिस तरह से लगातार बोर्ड परीक्षा के पेपर व कापियां परीक्षा के पूर्व ही वायरल हो रही हैं उससे जनपद ही नहीं पूरे सूबे की परीक्षा की सुचिता व पारदर्शिता पर ही सवाल खडा हो गया है कारण शोषल मीडिया पर ये पेपर चंद मिनटों में आग की तरह फैल जाता है जबकि प्रश्न पत्र व साल्व कापियां तीन तीन घंटे पहले वायरल हो रहे हैं जो कि बडे खेल की तरफ ईशारा करता है जब परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पेपर खोला जा रहा है तो पेपर पहले कैसे वायरल हो रहा है उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की नाकामी से संसाधन विहीन मेधावी छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम बाधित होगा क्योंकि जहाँ वो अपने परिश्रम से 80-90%प्रश्नों को हल करेगा वहीं सिस्टम से जुडे बच्चे 100%पेपर साल्व करेंगे एसे में बोर्ड परीक्षा में तैनात परीक्षक केन्द्र व्यवस्थापक व सम्बन्धित अधिकारियों के फोन का सघन जांच करते हुए मूल दोषियों को चिन्हित किया जाय व मामले की जानकारी उपलब्ध कराने वाले को पुरस्कृत किया जाय ताकि लोग डरने के बजाय सामने आयें व दोषियों तक पहुंचने में मदद करें साथ ही वायरल हो चुके प्रश्नपत्रों की पुनः परीक्षा कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि मेधावियों का परीक्षा परिणाम प्रभावित न हो श्री पाण्डेय ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि सी.सी.टी.वी.कैमरा महज हाथी का दांत साबित हो रहा है पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण ने बिना कैमरा नकल माफियाओं  की कमर तोड दिया था जबकि योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल है व उससे सूबे का हाल नहीं सम्हल रहा है इस दौरान श्री पाण्डेय के साथ रामनिरंजन बर्मा, चन्द्रप्रकाश तिवारी, महेंद्र सिंह, रमेश चौधरी, शिवकुमार गौड सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे