बस्ती 26 फरवरी 2020 ,जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में अटल बिहारी बाजपेयी सभाकक्ष कलेक्टेªट में संचारी दस्तक/टास्क फोर्स/जेईटी सघन मिशन इन्धनुष की बैठक आयोजित हुयी। जनपद को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए यह विशेष अभियान 01 मार्च से 12 मार्च 2020 तक सभी ब्लाको में संचालित किया जायेंगा
संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु ब्लाक स्तरीय टीमों के कार्यो की समीक्षा की गयी। समीक्षा में पाया गया कि जिन ब्लाको में फाइलेरिया से संबंधित दवा खिलाये जाने की स्थिति ठीक नही है, उन ब्लाको में विशेष अभियान चलाकर स्थिति में सुधार लाये। उक्त निर्देश सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने दिया।
उन्होने कहा कि जनपद में फाइलेरिया समाप्त करने के लिए दवाओं की आपूर्ति के साथ ही दवा खिलाये जाने हेतु गठित टीम के कार्यो की गुणवत्ता सुचारू ढंग से नही पायी गयी तो संबंधितो को प्रतिकूल प्रविष्टि देने की चेतावनी का निर्देश सीएमओ जेपी त्रिपाठी को दिया। सभाकक्ष में उपस्थित सभी चिकित्सा प्रभारियों/जिला स्तरीय अधिकारियों को उन्होने फाइलेरिया से मुक्त जनपद बनाने के लिए संकल्प भी दिलाया।
बैठक में डिप्टी सीएमओ डाॅ0 फखरेयार हुसेन, डाॅ0 सीएल कन्नौजिया, डीपीआरओ विनय कुमार, डीएसओ रंमन मिश्र, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा इन्द्रपाल सिंह सहित सभी सीएचसी/पीएचससी के चिकित्सा प्रभारी तथा टीम के सदस्यगण उपस्थित रहे।
फाइलेरिया मुक्त विशेष अभियान 01 मार्च से 12 मार्च 2020 तक