सड़क के किनारे कि पटरिया एकदम खाली रखी जाय। जिलाधिकारी

बस्ती 07 फरवरी 2020 जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी बैठक में चैदहवे वित्त आयोग से प्राप्त नगर पालिका बस्ती का 4.66 करोड़ तथा बनकटी नगर पंचायत में 1.82 करोड़ रूपये से कराये जाने वाले कार्यो को अन्तिम रूप दिया गया। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा तथा वेदकला ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि बस्ती में 15 दिन का अतिक्रमण हटाओं अभियान संचालित करें। सड़क के किनारे खड़े ठेले, गुमटी, हटवायी जाय। दुकानदार अपना सामान दुकान के अन्दर रखें। सड़क के किनारे कि पटरिया एकदम खाली रखी जाय। नगरपालिका वाहन पार्किंग की वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराये। साथ ही ठेले, खोमचे खड़ा करने के लिए स्थान मुुहैया कराये।
उन्होने कहा कि जल निगम द्वारा स्थापित पानी की टोटी सही कराये। स्ट्रीट लाइट दुरूस्त रखे। इसे खराब होते ही तत्काल ठीक कराये। अमहट घाॅट पुल फरवरी में पूरा हो जायेंगा। इससे शहर में लोगों का आवागम बढ़ेगा। इसको आवश्यक सुविधाए पानी, टायलेट, रोशनी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी नगर पालिका की होगी। उन्होने कहा कि कम्पनियों द्वारा स्थापित सामान वारंटी पीरिएड में होने पर उन्हें तत्काल ठीक कराये।
उन्होने कहा कि बनकटी नयी नगर पंचायत है, इसमें ग्रामीण क्षेत्र अधिक है। यहाॅ लगभग 75 प्रतिशत धनराशि खड़ंजा, नाली, इण्टरलाकिंग, सोलर एवं स्ट्रीट लाइट पर अवस्थापना संबंधी सुविधा उपलब्ध करायी जाय। शेष 25 प्रतिशत धनराशि ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन पर व्यय किया जाये।
नगर पंचायत अध्यक्षा वेदकला ने कहा कि कई सफाई कर्मी संविदा पर है, जो कोई काम नही करते है। ऐसे लोगों को हटाया चाना चाहिए। उन्होने कहा कि नगर पंचातय क्षेत्र का विस्तार होने के बाद 15 किमी0 में 22 गाॅव शामिल है। उन्होने बताया कि नगर निकाय का अपना कोई कार्यालय नही है। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यालय के लिए राज्य वित्त आयोग की धनराशि व्यय कर सकते है। बैठक में एडीएम रमेश चन्द्र, अधिशासी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी, अमरजीत उपस्थित रहे।