बस्ती 23 फरवरी 2020। उ.प्र. पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्या के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने डीपीआरओ को 8 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकरआवश्यक कदम उठाये जाने की मांग किया है।
मांग पत्र में गौशालाओं से हटाकर सफाईकर्मियों को उनकी तैनाती स्थल पर भेजे जाने, बगैर लिखित आदेश के तैनाती स्थल से अन्य कहीं सम्बद्ध न किये जाने, गैर मान्यता प्राप्त संघों के पत्रों पर विचार न किये जाने, अंशदायी पेंशन पासबुक बनाये जाने, कर्मचारियों की सर्विस बुक पूर्ण किये जाने, माह की पहली तारीख को नियमित वेतन दिये जाने, एसीपी लाभ से वंचित कर्मचारियों को उसका लाभ दिलाये जाने तथा सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित किये जाने के लिये सफाई उपकरण उपलब्ध कराये जाने की मागें शामिल हैं।
गौशालाओं से सफाई कर्मचारियों को हटाये जाने के संदर्भ में डीपीआरओ र्से वार्ता की गयी तो उन्होने कहा उनके स्तर से किसी सफाईकर्मी को गौशालाओं में तैनात नही किया गया है। ब्लाकों को इस बावत पत्र भेजे गये हैं, जवाब आने पर समुचित कार्यवाही की जायेगी। मांग पत्र सौंपते समय रूद्रनारायण उर्फ रूदल, फूलचंद राजभर, मो. कलीम, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार चौहान, गोरखनाथ, रामसिंह, अरूण कुमार, संजय कुमार यादव, राजेश कुमार, जंगबहादुर आदि मौजूद रहे।
उ.प्र. पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने डीपीआरओ को 8 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा