आहरण-वितरण अधिकारियों को शतप्रतिशत धन व्यय करने का सख्त निर्देश -जिलाधिकारी

बस्ती 17 मार्च 2020, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद के आहरण-वितरण अधिकारियों को शतप्रतिशत धन व्यय करने का सख्त निर्देश दया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि शासन से विकास कार्यो, अवस्थापना, विद्युत एंव अन्य मदों में प्राप्त धनराशि नियमानुसार व्यय करें।
उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी, खाद्य एवं रसद, उद्यान, कृषि, लोक निर्माण विभाग, सरयू नहर खण्ड-4, सामाजिक वानिकी, वाणिज्यकर, सिचाई, कार्यक्रम विभाग की समीक्षा में उन्होने पाया कि धनराशि व्यय करने में इन विभागो द्वारा पर्याप्त कार्यवाही नही की गयी है। उन्होने इन  अधिकारियों को निर्देश दिया है कि चार दिन में धन व्यय कराना सुनिश्चित करें तथा 20 मार्च को दोपहर 01.00 बजे रिपोर्ट दें।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी ने पिछले माह आहरण-वितरण अधिकारियों की समीक्षा बैठक किया था और शासन से प्राप्त धन के व्यय के स्थिति की जानकारी लिया था। इसमें ज्ञात हुआ कि वित्तीय वर्ष के 10 माह बीतने पर भी काफी धन व्यय हेतु अवशेष है। इस माह की बैठक में लगभग 10 विभागों ने व्यय की स्थिति में सुधार किया है। 11 विभागों में अभी भी व्यय हेतु काफी धनराशि अवशेष है।
जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया तथा निर्देश दिया कि 20 मार्च तक व्यय कर रिपोर्ट दें। कोई भी धनराशि समर्पित नही की जायेंगी तथा जिले के विकास के लिए शासन से प्राप्त सम्पूर्ण धनराशि व्यय करें। बैठक का संचालन मुख्य कोषाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी ने किया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
-------------