बस्ती 21 मार्च 2020-बस्ती बेमौसम बारिश से जहाँ किसानों की नींद उड़ गई वही आम जन में इस इस बदलते मौसम से फसल को काफी नुकसान होगा ऐसा ही आज एक नजारा भरवलिया पैट्रोल पम्प पर लीगो बारिस से बचने के लिये पम्प पर सहारा लेना पड़ा और लोगो के मुंह से सुनने को मिला कि इस पर लगता है कि भगवान बहुत नाराज है और गेहूं और सरसों लगता है कि खेत मे ही रह जायेगा।।
बेमौसम बारिश से किसान परेशान