बस्ती 11मार्च 2020-बस्ती भुवर शहीद कोर्ट मिश्रोलिया का सालाना उर्स 22व 23 मार् ( 26, 27रज्जब )रविवार सोमवार को बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा इस कि जानकारी दरगाह के खादिम गयासुद्दीन खान साहब ने दी उन्होंने कहा कि हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है सालाना उर्स में दूर दूर से लोग आते है दो रोजा यह उर्स मनाया जाता है जिस की शुरूवात गुशुल पाक से होती है और उसके बाद क़ुरआन ख्वानी लंगर ए आम तकरीर व कवाली का प्रोग्राम रात भर चलता है आप लोगो से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुच कर उर्स को सफल बनाये।
भुवर शहीद कोर्ट मिश्रोलिया का सालाना उर्स 22व 23 मार्च को