-------------
बस्ती, 2 मार्च 2020 होली का त्यौहार सभी लोग मिल जुलकर मनायें और एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए शांति एवं सौहार्द का परिचय दे। उक्त अपील जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपदवासियों से किया है। वे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शांति समिति का प्रत्येक सदस्य अपने मुहल्ले एवं आसपास युवकों को त्यौहार की गरिमा को बतायें। उनको हुल्लड़बाजी एवं गड़बड़ी करने से दूर रखें।
उन्होंने कहा कि बस्ती जिले के लिए पिछला कुछ माह बेहद संवदेनशील रहा है। दिन-रात मेहनत करके बस्ती जनपद में कानून व्यवस्था एवं विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की गयी है। जिसमें जिले के जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों का भरपूर सहयोग मिला है। यही सहयोग हमें आगे भी मिले। हमारी एक छोटी सी गलती ही जिले को एक बार फिर बदनामी की ओर ले जा सकती है। हमें ऐसी स्थिति से बचना होगा।
उन्होंने कहा कि होली के दिन पानी, बिजली, सफाई, सुरक्षा की नियमित व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताय कि बिजली की समस्या के लिए 1912, चिकित्सा के लिए 108 तथा सुरक्षा के लिए 112 नम्बर डायल करें। उन्होंने कहा कि जनपदवासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग नियमित अभियान चलायेगा। उन्होंने शांति समिति के लोगों से त्यौहार पर सक्रिय रहने की अपील किया है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कहा कि होली के अवसर पर हुडदंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। होली का पर्व त्यौहार की तरह मनायें। यह त्यौहार लोगों के बीच सौहार्द एवं भाईचारा बढ़ाने के लिए है न कि नशा करके हुड़दंग करने के लिए। इसका उपयोग शक्ति प्रदर्शन करने के लिए न करें। उत्साही नौजवानों को समिति के सदस्य नियंत्रित करें।
बैठक में सी0डी0ओ0 सरनीत कौर ब्रोका, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना, सी0एम0ओ0 जे0पी0 त्रिपाठी, अन्य विभागीय अधिकारी तथा गुमनाम जगवीर सिंह, प्रेमशंकर द्विवेदी, गोपेश्वर त्रिपाठी, संतोष सिंह, पुनीत ओझा, प्रणजोत सिंह, निजामुद्दीन, अरशद खान, इमरान अली, डा0 वी0के0 वर्मा, जयंत मिश्र, राधेश्याम कमलापुरी तथा बनकटी नगर पंचायत अध्यक्षा वेदकला उपस्थित रहे।
होली का त्यौहार सभी लोग मिल जुलकर मनायें और एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए शांति एवं सौहार्द का परिचय दें-जिलाधिकारी