जनगणना में लोक कल्याण की भावना निहित होती है।  मण्डलायुक्त

बस्ती, 2 मार्च 2020  जनगणना में लोक कल्याण की भावना निहित होती है।  मण्डलायुक्तसभागार में आयोजित जनगणना कार्यशाला 2021 की समीक्षा एवं प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने उक्त विचार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि शासन द्वारा बनायी जाने वाली नीतियों/योजनाआें का मुख्य आधार जनगणना की रिपोर्ट ही होता है। प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित मण्डल के तीनों जनपद कें अधिकारियों को आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारीगण जनगणना के सभी प्रपत्रों का बारीकी से अध्ययन करने के बाद ही सूचनाएं अपडेट करें। यह कार्य समयबद्ध है। इसलिए सही तरीके से नियोजित समय में जनगणना 2021 कार्य सम्पन्न करायें। प्रशिक्षण में गंभीरतापूर्वक प्रतिभाग करें ताकि समय से मण्डल में कार्य पूरा हो सके।
मण्डलीय प्रशिक्षण कार्यशाला में उपनिदेशक गणना, निदेशालय उत्तर प्रदेश/भारत सरकार डा0 एस0एस0 शर्मा ने बताया कि प्रदेश में जनगणना का कार्य दो चरणों में सम्पन्न किया जायेगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर भी अद्यतन किया जायेगा। प्रथम चरण में मकानों की संख्या दर्ज कर सूची बनायी जायेगी। मकान की सूची बनाने का कार्य आगामी 16 मई से लेकर 30 जून 2020 तक किया जायेगा।
डा0 एस0एस0 शर्मा ने आगे बताया कि मकान सूचीकरण एवं मकानगणना अनुसूची भरने का मुख्य उद्देश्य उन सभी आवासीय एवं गैर आवासीय मकानों को सूचीबद्ध करना है, जहां लोग रहते हैं। जनगणना के द्वितीय चरण में जनसंख्या की वास्तविक गणना (परिवार अनुसूची भरना) कार्य 09 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक सम्पन्न करायी जायेगी।
उप महारजिस्ट्रार जनगणना प्रदीप कुमार ने कहा कि इस जनगणना में प्रथम बार ऐसा प्रश्न है जिसमें उत्तरदाता को अपना मुख्य खाद्य अनाज दर्ज कराना होगा। उन्होंने कहा कि जनगणना के दौरान मुखिया/अभिदाता की सूचना एन0पी0आर0/निर्धारित प्रपत्र पर भरना होगा। उससे कोई अभिलेखीय प्रमाणीकरण नहीं लिया जायेगा। सिर्फ मुखिया अपने हस्ताक्षर से फार्म पूरा कराने में सहायता करेंगे।
उपनिदेशक जनगणना डा0 शर्मा ने कहा कि बस्ती मण्डल में जिला स्तर पर बस्ती में 4, सिद्धार्थनगर में 4 तथा संतकबीरनगर में 2 मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण हो चुका है। इसी प्रकार बस्ती में 80, सिद्धार्थनगर में 84 तथा संतकबीरनगर में 55 फील्ड ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया जायेगा। तीनों जनपद के अलग-अलग जनगणना के जिला समन्वयक नियुक्त किये गये हैं।
जनगणना की वेबसाइडट ूूण्बमदेनेनचण्हवअण्पद पर सभी सुपरवाइजर /प्रगणक /नोडल अधिकारी अपनी यूजर आईडी पासवर्ड से ऑनलाइन सभी प्रविष्टि दर्ज कर सकते हैं अथवा सुविधानुसार देख सकते हैं।
प्रशिक्षण कार्यशाला में जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर दीपक मीना, संतकबीरनगर रवीश गुप्ता, अपर आयुक्त प्रशासन वी0के0 दोहरे, संयुक्त विकास आयुक्त विजय कुमार श्रीवास्तव, एडीएम रमेश चन्द्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना, एसडीएम, तहसीलदारगण, सूचना विज्ञान अधिकारी बस्ती, संतकबीरनगर, अर्थसंख्या अधिकारी बस्ती, संतकबीरनगर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।