कोरोना को देखते हुए भुवर शहीद कोर्ट का सालाना उर्स अस्थगित

बस्ती 20मार्च 2020,कोरोना को देखते हज़रत शहीद बाबा भुवर शहीद कोर्ट मिश्रौलिया का सालाना उर्स जो 22 ,23 मार्च  को मनाया जाना था वह आस्थगित कर दिया गया है उक्त जानकारी दरगाह के खादिम श्री गयासुद्दीन साहब ने दी साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय देश महामारी से जूझ रहा है ऐसे में उर्स सम्भव नही है हम सब देश के साथ है इस उर्स में हजारों के तादाद में लोग इकठ्ठा होते है ऐसे में संक्रमड का खतरा बना रहेगा।इस लिए अगली तारीख तक उर्स निरस्त की जाती है