डाक विभाग के माइक्रो एटीएम द्वारा कुल 2714 व्यक्तियों द्वारा रुपया 4722400 आहरित

बस्ती 18 अप्रैल 2020 जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि डाक विभाग के माइक्रो एटीएम द्वारा कुल 2714 व्यक्तियों द्वारा रुपया 4722400 आहरितकिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए कुल 185 डाकिए लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि दिन प्रतिदिन इस व्यवस्था से लोगों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी आवश्यकता के लिए धन निकाला जा रहा है। आज 18 अप्रैल को कुल 842 लोगों ने रुपया 1353210 आहरित किया है।
          उन्होंने बताया कि सभी पोस्ट ऑफिस पर सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। सभी गांव के लिए रोस्टर जारी किया गया है, ताकि डाकिया घर-घर जाकर के लोगों को उनकी आवश्यकता के लिए धन उपलब्ध करा सकें।