बस्ती 27 अप्रैल 2020 , जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि डाक विभाग के माइक्रो एटीएम द्वारा 27 अप्रैल को 1516 व्यक्तियो ने रू0 2188135 आहरित किय है। उन्होने बताया कि डाक विभाग के माइक्रो एटीएम द्वारा अबतक कुल 13130 व्यक्तियों द्वारा रू0 20291465 आहरित किया गया है। इसके लिए कुल 185 डाकिए लगाये गये है।
इसी प्रकार 27 अप्रैल को 568 बैंको एवं सीएससी द्वारा 10896 लोगों को कुल रू0 30104180 दिया गया। इसके द्वारा मनरेगा मजदूर, दिहाड़ी श्रमिक, प्रधानमंत्री जनधन योजना में महिला खाताधारक, पेशन लाभार्थी लाभान्वित हुए है।
उन्होंने बताया कि सभी गांव के लिए रोस्टर जारी किया गया है, ताकि डाकिया घर-घर जाकर के लोगों को उनकी आवश्यकता के लिए धन उपलब्ध करा सकें। सभी पोस्ट ऑफिस पर सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।
डाक विभाग के माइक्रो एटीएम द्वारा 27 अप्रैल को 1516 व्यक्तियो ने रू0 2188135 आहरित किया