बस्ती 16 अप्रैल 2020, जनपद में 1161 व्यक्तियों ने डाक विभाग के माइक्रो एटीएम से कुल रू0 2162820 आहरित किया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि कुल 185 डाकिए द्वारा घर-घर जाकर माइक्रो एटीएम की सहायता से लोगों को धनराशि उपलब्ध करायी गयी है।15 अप्रैल को 407 लाभार्थियों ने कुल रू0 671140 इस एटीएम से आहरित किया है। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी ने डाक विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके डोर-टू-डोर धन उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया था, उसके अनुपालन में ग्रामवार लोगों को नियमित रूप से धन उपलब्ध कराया जा रहा है।
माइक्रो एटीएम की सहायता से लोगों को धनराशि उपलब्ध करायी गयी