बस्ती 25 अप्रैल 2020, इस वक़्त पूरी दुनिया के साथ हमारा मुल्क़ भी कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी में मुबतीला है और इस बीमारी की वजह से सारी दुनिया के लोग अपने अपने घरों में कैद है इस बीमारी से बचने का सबसे बेहतर तरीका शोसल डिस्टेन्सिंग ही है वैसे कहा जाता है कि बुरे वक्त में लोगों का साथ होना ज़रूरी है पर ये बीमारी में उल्टा है इस बुरे वक्त में दूरियों का होना ज्यादा जरूरी है तभी हम खुद सुरक्षित रह कर दूसरे को भी सुरक्षित कर सकते हैं ।इसलिए आप सभी मुस्लिम भाइयों से दिली ग़ुज़ारिश है कि इस रमज़ान में आप पूरे रोज़े रखें अपने घरों में ही तरावीह की नमाज़ पढ़े अपने घरों में ही इबादत करें और अल्लाह से दुआ करे की रमजान के रहमत के सदके में ये ज़हमत वाली बला कोरोना से हमारे मुल्क को और सारी दुनिया को निज़ात मिल सके । आप लोग ऐसा भी मत सोचिए कि मस्जिदों में ही इबादत करने से शवाब मिलता है घरों पर भी इबादत करने पर हमारी इबादात कुबूल होगी और सारी बलाओं से घर भी महफ़ूज रहेगा । इस रमज़ान में भी जैसा आप पहले करते आये हैं आपने आस पड़ोस में गरीबों और मजलूमों का ख्याल रखें और इस महामारी में उनको भूखा न रहने दे वे चाहे किसी भी धर्म मज़हब और फिरके के हो क्योंकि खिदमते ख़ल्क़ से बढ़कर कोई इबादात नही है
एक बार फिर आप सभी को रमज़ान करीम की मुबारकबाद ।
घर पर ही इबादत कर खुद भी महफ़ूज रहे और दूसरों को भी महफ़ूज रखें उक्त बातें मक्का मस्जिद व मदरसा तालीमुल कुरान घरसुहिया केे नाजिम हैै हाजी मोहम्मद संजूम सान्वी ने कही
रहमतो ,इबादतो व मग़फ़ेरत का महीना है माहे रमज़ान-हाजी मोहम्मद संजुम सान्वी