रमज़ान मुबारक

बस्ती 24 अप्रैल 2020,बस्ती माहे रमज़ान का चाँद निकलते ही इबादत का महीना शुरू कल 25अप्रैल से पहला रोजा शुरू एक दूसरे को रमज़ान की मुबारक बाद मोबाइल पर देते हुए लोगो ने एक दूसरे को घर पर रह कर नमाज रोजा इफ्तार करने की सलाह दी साथ ही और एक जगह न जमा हो सोसल डिस्टेंस बनााये रखे लाकडाउन का पालन करते हुए घरों में ही इबादत करें। सरकार की गाइड लाइन का पालन करें।