बस्ती 24 अप्रैल । मुस्लिम समाज का माहे रमजान रोजा शुरू होने वाला है कोरोना वायरस के संक्रमण काल मे बाजार में निकलने की अनुमति किसी को नही है। कही भी भीड़ लगने पर त्वरित कार्यवाही हो रही है ।ऐसे में जिला व पुलिस प्रशासन के द्वारा प्रबुद्व मुस्लिम धर्मगुरूओ एवं सभ्रान्त नागरिको के साथ बैठकर लाॅक डाउन के मद्देनजर लोगो को जागरूक किया जा रहा है । तो वही मुस्लिम धर्म गुरु लोगो को रमजान माह में एवं रोजा से जुड़े कार्यो में सावधानी रखने की बात कह रहे है। इस विषय पर धर्मगुरु कारी असलम ने कहा कि प्रात काल शहरी हो या शाम की ताराबी एवं इफ्तार समस्त कार्य सभी अपने घरो के अन्दर अपने परिवारो के संग करना है एवं किसी भी दशा में कोई भी क्रिया कलाप सामुहिक रूप से न करे।
तो वही मक्का मस्जिद व मदरसा तालीमुल कुरान घरसुहिया के नाजिम हाजी मोहम्मद संजुम सान्वी ने कहा कि किसी भी दशा में लाॅक डाउन में बाजार में न निकलने और घरों में रहे और निर्देशो का पालन करे।साथ ही घरों में ही राह कर इबादत करे और दुवा मांगे जिस से इस देश मे फैली महामारी से निजात मिल सके। और अब्दुल अजीज सभासद ने कहा कि लोगों को कोरोना जैसी महामारी एकजुट होकर सरकार के नियमों का पालन करना चाहिए। रमजान महीने में सभी अल्लाह की इबादत अपने घरों में रहकर करें और जरूरतमंदों की मदद करें तरावी, नमाज और इफ्तार के समय भी सोशल डिस्टेंस का पालन रें ताकि सभी लोग सुरक्षित रह सके।