मसकनवा -कस्बे के नवीन सब्जी मंडी खाले गांव मसकनवा में शुक्रवार की रात कुछ अज्ञात चोरों ने सब्जी विक्रयता वसीम अहमद,मो नईम,मुमताज, के दुकान से 3 कु अदरक,4 कु आलू,1 कु प्याज लगभग 50 हजार सब्जी चोरी की पीड़ित सब्जी विक्रेताओं ने इसकी सूचना मसकनवा पुलिस चौकी पर दी।चौकी प्रभारी अरुण कुमार राय ने बताया कार्यवाही की जायेगी।
50 हज़ार की सब्ज़ी चोरी