50 हज़ार की सब्ज़ी चोरी

मसकनवा -कस्बे के नवीन सब्जी मंडी खाले गांव मसकनवा में शुक्रवार की रात कुछ अज्ञात चोरों ने सब्जी विक्रयता वसीम अहमद,मो नईम,मुमताज, के दुकान से 3 कु अदरक,4 कु आलू,1 कु प्याज  लगभग 50 हजार सब्जी चोरी की पीड़ित सब्जी विक्रेताओं ने इसकी सूचना मसकनवा पुलिस चौकी पर दी।चौकी प्रभारी अरुण कुमार राय ने बताया कार्यवाही की जायेगी।