बभनान बस्ती , गौर थाना क्षेत्र पुलिस द्वारा बभनान गौर चौराहे पर दो पहिया वाहनों का सघन चेकिंग किया गया जिसमें लॉक डाउन में दो पहिया वाहन लेकर निकलने वालों में हड़कंप मच गया चौकी प्रभारी बभनान अरविंद यादव ने बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 13 दुपहिया वाहनों का चालान किया गया और ₹15800 का चालान वसूला गया साथ में ही लाक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को चेतावनी भी दी गई और बताया कि लोगों से निरंतर अपील की जा रही है की जरूरी कामों से ही घर से बाहर निकले अन्यथा अपने घर के अंदर ही रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें।
बभनान चौकी प्रभारी द्वारा 13 दो पहिया वाहन का चालान किया गया