बभनान 8 मई 2020,कॅरोना वायरस महामारी के कारण घोषित लॉक डाउन के चलते सरकार ने शहरी क्षेत्र के गरीबो को 1000 रु o प्रति माह देने के घोषणा की गई थी इसी क्रम में बभनान नगर पंचायत के कुछ सभासदों द्वारा मुख्यमंत्री को एक पत्र लिख कर यह आरोप लगया है कि नगर पंचायत बभनान में कई वार्ड के माध्यम से 340 लोगो का चयन किया गया था ।जिसका आज तक उन पात्रो के खाते में सहायता राशि नही भेजी गई जिससे गरीब असहाय परिवार इस लॉक डाउन में भुखमरी के कगार पर है ऐसी सूरत में तमाम सभासदो ने मुख्य रूप से राजमणि पटेल,निशा यादव,सिकंदर अली दिनेश कुमार,आदि लोगो ने सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है ।
बभनान नगर पंचायत के सभासदों द्वारा मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार