बस्ती ,रुधौली थाना क्षेत्रके अंतर्गत नगहरा ग्राम सभा मे लाइट विवाद को लेकर दो पक्षों में लोहे के राड व लाठी से हुई मार पीट दोनों पक्षों के कई लोग घायल लोगो का कहना है कि संविदा कर्मी राम नाथ लाइन मैन से खराब लाइट को बनाने के लिए कई बार कहे ।लाइट ठीक न होने पर पुनः बताने उसके घर गए आते समय रास्ते मे कई लोग गोलबंद हो कर लाठी डंडे से मार करने लगे।जिसमे अजमत अली पुत्र अफसर अली ,साहिना खातून पुत्र अजमत अली ,जाहिदा पत्नी अजमत, इसरार अली पुत्र मुनीर अहमद तथा दूसरे पक्ष के मुनिराम चौधरी पुत्र सन्दीप चौधरी, प्रदीप चौधरी सती राम चौधरी पुत्र गड मुनिराम चौधरी, राज कुमार गौण, हरीश चंद्र ,श्री प्रसाद ,रामबली,रामकरन ,मोनू,शोभा राम,सर्वेश चौधरी प्रेम चंद ,गांव के लोगो ने इसकी सूचना थाना प्रभारी रुधौली सुरेंद्र कुमार यादव को दिया मौके पर पुलिस पहुच कर घायलो को उपचार के लिए सामुदायिक स्वस्थ केंद्र रुधौली भेज कर आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है ।
*बिजली को लेकर दो पक्षों में मारपीट*