बस्ती 08 मई 2020 , जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि डाक विभाग के माइक्रो एटीएम द्वारा 08 मई को 1942 व्यक्तियो ने रू0 2495005 आहरितकिया है। इसी प्रकार 08 मई को 568 बैंको एवं सीएससी द्वारा 12464 लोगों को कुल रू0 39161276 दिया गया। इस प्रकार कुल 753 माइक्रो एटीएम एंव बैंक सीएससी द्वारा कुल 14406 व्यक्तियों द्वारा रू0 41656281 आहरित किया गया है। इसके द्वारा मनरेगा मजदूर, दिहाड़ी श्रमिक, प्रधानमंत्री जनधन योजना में महिला खाताधारक, पेशन लाभार्थी लाभान्वित हुए है।
डाक विभाग के माइक्रो एटीएम द्वारा 08 मई को 1942 व्यक्तियो ने रू0 2495005 किया आहरित