गेहॅू खरीद बढाने के लिए सभी क्रय एजेन्सियों को सख्त निर्देश-जिलाधिकारी

बस्ती 19 मई 2020 , जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गेहॅू खरीद बढाने के लिए सभी क्रय एजेन्सियों को सख्त निर्देश दिये। उन्होने गेहॅू खरीद वर्ष 2020-21 में क्रय केन्द्रों पर गेहॅू की आवक बढाने, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाने तथा खरीद में आने वाली समस्याओं को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया।


उन्होने किसानों को गेहॅू बेचने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए किसान पंजीयन एवं भुगतान को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु कृषि विभाग, सहकारिता विभाग एवं मण्डी के स्टाफ से भी फील्ड स्तर पर सहयोग लिया जायेंगा। किसान पंजीकरण की समस्या का समाधान करते हुए उन्होने जनपद के समस्त जनसुविधा केन्द्र/साईवर कैफो को खोलने का निर्देश दिया है।


उन्होने बताया कि गेहूॅ क्रय में पीसीएफ सहित सभी क्रय एजेन्सियों द्वारा पीएफएमएस के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है। भुगतान में कोई समस्या या धन की कमी नही है। जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारियों/जनपद प्रबन्धको को निर्देश दिया है कि विगत वर्षो में क्रय केन्द्रों पर धान/गेहॅू बचने वाले किसानों से वार्ता कर गेहूॅ बेचने हेतु प्रोत्साहित करें। प्रत्येक प्रभारी प्रतिदिन 25 किसानों से वार्ता करके खरीद बढाने का प्रयास करेंगा तथा उच्चाधिकारियों को अवगत करायेगा।


उन्होने बताया कि किसान अपना पंजीयन बिेण्नचण्दपब पर करा सकते है तथा किसी भी समस्या के समाधान हेतु मो0नं0-7839565077 पर फोन कर सकते है।