बस्ती। जिले में 3 और कोरोना पॉजीटिव मिले हैं जिससे हो गयी है। इसकी पुष्टि एसीएमओ डॉ. फखरेयार ने की है। पॉजिटिव मिले तीनों मरीजों में से दो परसरामपुर के हैं जो कि पहले से स्कूल में कोरेनटाइन थे तथा एक बनकटी का है जो होम कोरनटाइन किया गया था। ये सभी बाहर से आये प्रवासी मजदूर है जिसकी रिपोर्ट बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ने दी है। इस प्रकार जिले में अब तक मिले कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 143 हो गई है जिसमें से 2 की मृत्यु हो गई है और 43 ठीक होकर घर जा चुके हैं। इस तरह अब कुल एक्टिव केस 98 हो गए है।
जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 143