बस्ती 15 मई 2020 , कोरोना वायरस के कारण जनगणना 2021 के प्रथम चरण मकानसूचीकरण एवं मकानों की गणना आदि का कार्य अग्रिम आदेशो तक स्थगितकर दिया गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। यह कार्य 16 मई से 30 जून तक किया जाना था।
कोरोना वायरस के कारण जनगणना 2021 के प्रथम चरण मकानसूचीकरण एवं मकानों की गणना आदि का कार्य अग्रिम आदेशो तक स्थगित-जिलाधिकारी