बस्ती 16 मई 2020 ,कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण पिछले लगभग 2 माह से बंद टीकाकरण का शुभारंभआज जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मरवटिया पीएचसी के खुटहन जूनियर हाई स्कूल में किया।
इस अवसर पर 2 माह की बच्ची को बीसीजीए पोलियो ड्रॉपए रोटा वायरसए एएफआईपीवीए पेन्टा पीसीडी का टीका एएनएम गुड़िया वर्मा ने लगाया।
जिलाधिकारी के पूछने पर उन्होंने बताया कि इस सेंटर पर 30 बच्चों की लिस्ट तैयार है और सबको भिन्न.भिन्न टीके लगाए जाएंगे। सभी बच्चों को मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड भी दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि टीका लगाते समय बच्चे के मां को टीके के बारे में आवश्यक जानकारी एवं सावधानी के बारे में बता दें। किस बीमारी के लिए टीका लग रहा हैए इसकी भी जानकारी दे दें। टीके लगने के बाद क्या प्रभाव हो सकता हैए इसके बारे में भी बता दें। ताकि अभिभावक को घबराहट ना रहे।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ० जेपी त्रिपाठीएयूनिसेफ के आलोक रायए डब्ल्यूएचओ के डॉ० जलजए प्रभारी चिकित्साधिकारी मरवटिया मेनाज गनी तथा आशा बहुएं उपस्थित रहे।
नोट- कृपया आईपीवी की जगह एफआईपीवी तथा डीपीटी की जगह पेन्टा पीसीडी लिखे।
कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण पिछले लगभग 2 माह से बंद टीकाकरण का शुभारंभ आज