कुल एक्टिव  कोरोना संक्रमितों मरीजो की संख्या 11 हो गई

बस्ती ,6 मई 2020,जनपद में बुधवार को  चार नए कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से  कुल एक्टिव  कोरोना संक्रमितों मरीजो की संख्या 11 हो ग ।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि महाराष्ट्र से आये 4 मजदूरों  जो हरैया में कोलेन्टाइन किये गए थे । उनकी बीआरडी मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। 
जिले में 35  कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके है।जिसमे  एक  युवक की बीआरडी मेडिकल कालेज में मौत हो चुकी है।जबकि  23 कोरोना पॉजिटिव लोगों को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है ।
जिले में अब 11 एक्टिव कोरोना पॉजीटिव केस है। मंगलवार देर रात बीआरडी मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में 10 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन्हें आज घर भेज दिया जाएगा। इन 10 लोगों में से 9 बस्ती और एक संतकबीरनगर जिले का है इसके बाद जनपद के सभी 5 कन्टेन्टमेंट जॉन कोरोना मुक्त हो जायेगा।