बस्ती 19 मई 2020 , कोरोना वायरस के कारण लॉकड़ाउन के बाद आर्थिक गतिविधियों को तेज करने के लिए रोजगार परक योजनाओं का अधिकाधिक लाभ दिलाने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने या है।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों तथा लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिया कि अगले 10 दिन में पिछले वर्ष के ऋण का वितरण सुनिश्चित कराएं। साथ ही, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना, ग्रामोद्योग एवं समाज कल्याण विभाग की रोजगार योजनाओं में पिछले वर्ष का लक्ष्य मानते हुए आवेदन प्राप्त कर बैंक को भिजवायें।
उन्होंने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र, कौशल विकास मिशन, एसबीआई का आरसेटी द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम तत्काल शुरू करायें। नये बैच में प्रवासी मजदूर को शामिल करते हुए प्रशिक्षण दिलाएं।
उन्होंने निर्देश दिया कि वर्तमान में प्रातः 7.00 बजे से सायं 7.00 बजे तक लॉकडाउन खुला है। सभी कार्यालय, संस्था, प्रतिष्ठान अपना कार्य शुरू कर दें। प्रशिक्षार्थी को आने-जाने की छूट रहेगी।
उन्होंने कहा कि जिला, कृषि प्रधान है। कृषि, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग अपनी योजनाओं में प्रशिक्षण शुरू करें। कृषि, न्याय पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित करेगें। उद्यान विभाग माली, मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन, फूल की खेती का प्रशिक्षण आयोजित कराएं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मनरेगा में पक्के कार्यों का चयन कर कार्य शुरू कराएं। प्रवासी मजदूरों को मनरेगा जॉब कार्ड उपलब्ध कराएं। जिन 21 ग्राम पंचायत गांव में कार्य शुरू नहीं हो पाया है उनके ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है।
बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, अजीत श्रीवास्तव, इंद्रपाल सिंह, डॉ० संजय त्रिपाठी, सन्जेश श्रीवास्तव, डॉ० अश्वनी तिवारी, टीपी गुप्ता एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।