प्रभावी लाकडाउन के दौरान अन्य प्रदेशो केे विभिन्न कामगार, मजदूर, व्यवसायी, छात्र-छात्राए, पर्यटक जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

बस्ती 08 मई 2020 ,कोरोना वायरस के कारण प्रभावी लाकडाउन के दौरान अन्य प्रदेशो केे विभिन्न कामगार, मजदूर, व्यवसायी, छात्र-छात्राए, पर्यटक अपने जिले में है, वे अने राज्यों को जाना चाहते है तथा अन्य प्रदेशों के अपने जिले में आना चाहते है। इसके लिए शासन द्वारा निर्धारित रंदेनदूंपण्नचण्दपबण्पद वेबसाइट पर अपना विवरण अपलोड कर सकते है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने सभी उप जिलाधिकारी तथा वीडीओ को निर्देशित किया है कि अपने स्तर से लेखपालों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित कर दे कि इस वेबसाइट का गाॅव में व्यापक प्रचार-प्रसार करा दें।