प्रधानमंत्री के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा ,भारत के कुटीर , लघु , मंझोले, उद्योग को संजीवनी प्रदान करेगा - कमलापुरी

प्रधानमंत्री के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा ,भारत के कुटीर , लघु , मंझोले, उद्योग को संजीवनी प्रदान करेगा - राधेश्याम कमलापुरी व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक 


बस्ती । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश को  सम्बोधित किया गया था जिसके बाद भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक कमलापुरी ने कहाँ की प्रधानमंत्री जी को सुनकर ऐसा लग रहा था की कोई देव पुरुष अपना उद्बोधन दे रहे हो , प्रधानमंत्री के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा को भारत के कुटीर , लघु , मंझोले, उद्योग को संजीवनी प्रदान करेगा , ने कहा 20 लाख का आर्थिक पैकेज देश को आत्मनिर्भरता के हाथ -पैर  साबित होगा इससे छोटे छोटे व्यापारी कुटीर,लघु ,मंझोले व्यापारी वर्ग को लोकल मार्केट को नई जान देगा प्रधानमंत्री जी ने किसान ,छोटे व्यापारी एवं लैंड, लेवर, मज़दूर का सब का ध्यान रख कर यह साबित कर दिया हे भारत के प्रधानमंत्री जी के दिल में भारत की तरक़्क़ी एवं भारत की विकास यात्रा को एक नई गति प्रदान करेगा आत्मनिर्भर भारत अभियान आधुनिक भारत की पहचान बनेगा और भारत दोबारा से सोने की चिड़िया बनेगा उसका नेतृत्व आदरणीय मोदी जी ही करेगे वही देश के प्रधानमंत्री जी का प्रदेश व देश के व्यापारी जगत की ओर से धन्यवाद के साथ अभिनंदन भी किया । 
भाजपा नेता कमलापुरी ने कहा कि 
आज केन्द्रीय वित्त मन्त्री जी के कुटीर लघु मजोले उद्योग एवं छोटे छोटे व्यपारी वर्ग को आज जो रियायत एवं छूट दी हे उससे M S M E से जुड़े वर्ग को संजीवनी मिलेगी  
No १,M S M E को 3 लाख करोड़ का पैकेज उदासीन हो चूके उधोग को ओकसीजन साबित होगा 
No 2 ,4 वर्ष तक बगेर गारंटी के बैंक से लोन बो भी एक साल तक कोई व्याज नहीं देना होगा 
No3,45 lakh छोटे कारोबारी को सीधा फ़ायदा होगा 
No 4 P F में बड़ी छूट no 5 25 lakh se सीधा एक करोड़ तक निवेश करने वाले व्यपारी माइक्रो में  5 करोड़ तक की टर्नोवर वाले व्यपारी माइक्रो में 50 करोड़ तक की टर्नोवर वाले छोटे व्यपारी होंगे 100 करोड़ वाले मध्यम वर्ग के कारोबारी होंगे 
No5 ,200 करोड़ तक का टेंडर अब भारतीय ही कर सकेंगे 
इनकम टेक्स रिटर्न ३० नवम्बर तक 
T D S में 25 प्रतिशत की भारी छूट  भाजपा नेता ने कहाँ आज वित्त मंत्री जी के द्वारा जो भी एलान किये हे यह    
करोना से लोक डाउन में परेशान व्यपारी वर्ग को संजीवनी साबित होगा  कहाँ छोटा व्यपारी हो कुटीर, लघु ,मजोले उधमी एवं महिलाओं , किसानो, कर्मचारी सभी वर्ग के लिये आज आर्थिक पैकेज राम राज्य लाकर रहेगा भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ एवं व्यपारी जगत की ओर से देश के प्रधानमंत्री जी एन वित्त मंत्री जी को हिर्दय से धन्यवाद अभिनंदन 
आपका 
राधे श्याम कमलापुरी व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक बस्ती