रुधौली 16 मई 2020,(ई ते सा )राजकीय कृषि बीज भंडार रुधौली में बीज वितरण के लिए किया गया समुचित प्रबंधराजकीय कृषि विकास केंद्र पर किसानों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा ढांचा पंत धान 24 सीएसआर धान 43 सी ओ 51 सांभा सब एक सहित अन्य तरह के धान उपलब्ध है जिससे ग्राहक अपने खेतों के लिए ऑनलाइन करवा कर ले जा रहे हैं जिसमें अखिलेश त्रिपाठी राम कुमार त्रिपाठी दुर्गेश साहू संजय सिंह जितेंद्र भाटिया आदि लोग सुविधा का लाभ ले रहे हैं कृषि रक्षा इकाई के प्रभारी मनोज पांडे ने बताया की केंद्र पर मास्क लगाकर व सामाजिक दूरी का बनाना जरूरी है
राजकीय कृषि बीज भंडार रुधौली में बीज वितरण के लिए किया गया समुचित प्रबंध