बस्ती 16 मई 2020,(ई ते )रुधौली में वाहनों की हो रही है सघन चेकिंग रुधौली थानाक्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग डुमरिया गंज चौराहा पर आज वाहनों के चल रहे सघन चेकिंग बताते चलें कि जिसके पास हेलमेट वह मास्क नहीं है उन सभी लोगों का वाहनों की जांच पड़ताल करने के बाद आने जाने वाले व्यक्तियों को हिदायत भी दिया जा रहा है कि आप लोग बिना वजह घर से बाहर ना निकले lock डाउन का पालन करें जिसमें यस आई श्यामसुंदर कांस्टेबल नंदकिशोर चंद्रकेश प्रजापति ने 21 वाहनों का चालान किया ।
रुधौली में वाहनों की हो रही है सघन चेकिंग 21 वाहन चलान