बस्तीः सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार पाण्डेय ने अपनी शादी की सालगिरह को नये अंदाज में मनाया। उन्होने कहा लाकडाउन के कारण मित्रों व सहयोगियों को इकट्ठा कर खुशियां साझा करने की बजाय गरीबों और जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर उनकी आवश्यक आवश्यकताओं को पूरा करना उचित समझा। इस दौरान आनंदगर कटरा मोहल्ले में कई परिवारों को खाद्यान्न व अन्य रोजमर्रा के जरूरतों की चीजों से तैयार किट दिया। इससे पहले लाकडाउन पीरियड में वे जनसहयोग से अनेकों परिवारों को ीरहत किट दे चुके हैं। उन्होने कहा किसी की मदद कर बहुत अच्छा लगी, देवालायों में पूजा अर्चना कर उतनी संतुष्टि नही मिलती जितनी बेबस लाचार लोगों की मदद करने से मिलती है। अमर सोनी, रमेश गुप्ता, राहुल पटेल आदि का सहयोग रहा।