बस्तीः वरिष्ठ भाजपा नेता एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष उपेन्द्रदत्त शुक्ल के असामयिक निधन से पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शोकाकुल हैं। उनकी ओर से श्रद्धांजलियों का सिलसिला जारी है। महसो मण्डल अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला ने कस्बे में स्थित पार्टी कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर स्व. शुक्ल को याद करते हुये उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा किया।
उन्होने कहा स्व. शुक्ला का योगदान कभी भुलाया नही जा सकता। वे युवाओं में जोश भरते थे। कार्यकर्ता उन्हे देखने मात्र से उत्साहित हो जाता था। उनका असामयिक निधन पार्टी की अपूर्णनीय क्षति है। युवा भाजपा नेता अमित गुप्ता ने कहा पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्णण भाव ही स्व. शुक्ल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से शिवम भारद्वाज, शशांक मिश्रा, कन्हैया चौरसिया, गणेश पांडे, रमेश चंद्र पांडे, शिव कुमार मिश्रा, मिथिलेश, दयाशंकर यादव, मुखराम, अजय ठाकुर आदि मौजूद रहे।
उपेन्द्रदत्त शुक्ल के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलियों का सिलसिला