बभनान 10मई 2020 ई0 ते0 स0,कॅरोना वायरस महामारी से जहा पूरा देश परेसान है सरकार इस पर गंभीरता से साफ सफाई का खास इनताजाम कर रखा है वही बभनान-गौर मार्ग स्थित वार्ड नंबर 11 चंद्रशेखर आजाद नगर में टूटी सड़को पर जलभराव की स्थिति मोहल्ला वासियों के लिए बेहद नरकीय हो गई है वार्ड के लोग नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर है इस तरफ किसी का ध्यान नही जाता और गंदा पानी के जमा होने से तमाम तरह की बीमारी उत्पन्न हो सकती है वार्ड के सभासद राज मणि पटेल ने इस संदर्भ में ई 0 ओ नगर पंचयात बभनान को दसियों बार कहा और लिखित पत्र देकर अवगत कराया फिर भी इस पर कोई कार्यवाही नही हुआ ।
वार्ड नंo 11 बभनान चंरशेखर आज़ाद नगर के लोग नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर