विशाखापत्तनम में फार्मा कंपनी के प्लान्ट में जहरीली गैस से हजारों बीमार

आंध्र प्रदेश: आज सुबह करीब 2:30 आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित एक फार्मा कंपनी के प्लांट में गैस लीक होने से इलाके में दहशत का माहौल है। शुरुआत में लोगों को समझ में नहीं आया कि आखिर सुबह-सुबह हो क्या गया। जहरीली गैस से एकाएक लोगों को आंखों में जलन, सिर दर्द और उल्टी जैसी महसूस होनेे लगा।


आलम ये रहा कि चंद मिनटों में एक बच्चे समेत 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि लोगों 300 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। ज्यादा प्रभावित होने वाले लोगों में बच्चों और बुजुर्गों की संख्या अधिक है। वहीं हजार से अधिक लोग आंशिक रूप से इस जहरीली गैस से प्रभावित हुए हैं। जिनको अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस जहरीली गैस का रिसाव का प्रभाव लगभग तीन किलोमीटर तक है। इससे स्थानीय प्रशासन और नेवी ने एहतियातन 6-7 गांवों को खाली करा लिया गया है। विशाखापत्तनम के आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर उद्योग में जहरीली रासायनिक गैस लीक हो गई। इसके चलते सबसे पहले वहां मौजूद लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई।


लेकिन देखते ही देखते यह मंजर कई किलोमीटर इलाके तक देखने को मिला। गैस से प्रभावित लोगों तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिससे पूरे इलाके में दहशत का महौल है। घटना के तुरंत बाद मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी पहुंच गईं और आसपास मौजूद गांवों से लोगों को बाहर निकाल लिया गया। पुलिस अधिकारी लोगों से घर से बाहर निकलकर सुरक्षित जगह जाने की अपील कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने हालात का जायजा लेने के लिए आपदा प्रबंधन की बैठक भी बुलाई है। प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के सीएम वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी से बातचीत कर, उन्हें सभी तरह की मदद और सहायता का आश्वासन दिया।