बस्ती। कलवारी मार्ग पर स्थित अक्सड़ा गांव में शनिवार रात तेज आंधी और बारिश मे आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आकर 40 वर्षीय महिला प्रेमलता गंभीर रूप से झुलस लोगों नें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर ले गए। जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने प्रेमलता को मृत घोषित कर दिया। ग्राम प्रधान मो.अफसर ने बताया कि प्रेमलता बारिश के दौरान अपने घर में थी। अचानक घर के पास नीम के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसके चपेट में आने से प्रेमलता बुरी तरह झुलस गई। प्रेमलता के पति की पहले मौत हो चुकी है। घर पर तीन बच्चे हैं उनका रो रो कर बुरा हाल है।