बस्ती 27 जून 2020 , पिछले पाॅच वर्ष में चीनी मिलों को गन्ने की आपूर्ति न करने वाले किसानों को नोटिस देकर जवाब तलब किया जायेंगा। उक्त चेतावनी जिला गन्ना अधिकारी रंजीत कुमार निराला ने दी है। उन्होने बताया कि संतोषजनक जवाब न देने पर ऐसे किसानों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेंगी।
उन्होने बताया कि जिले में गन्ने की 07 समितियों में पंजीकृत 232494 पंजीकृत सदस्य है। जिन्होने पिछले पाॅच वर्षो में चीनी मिलों को गन्ने की आपूर्ति नही की है। ऐसे सभी किसानों को नोटिस भेजी जा रही है।
प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एंव चीनी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि प्रदेश में गेहॅू की फसल कटाई के बाद गन्ने की बुआई मई के महीने में भी जारी रहती है। इस समय उच्च तापमान के कारण अंकुरण में बाधा उत्पन्न होने से गन्ने की उपज अत्यधिक कम प्राप्त होती है, जिसके दृष्टिगत इस अवधि में अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए उन्नतशील बीज उत्पादन कार्यक्रम के अन्तर्गत सिंगल बड चिप नर्सरी की स्थापना एक अच्छा विकल्प है। इस लिए सिंगल बड चिप से नर्सरी की स्थापना को इस कार्यक्रम में शामिल करने के लिए निर्देश समस्त गन्ना परिक्षेत्रों को दिये गये है।
उन्होने यह भी बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत आने वाले दूसरी परियोजना गन्ना उत्पादक्ता वृद्धि कार्यक्रम के अन्तर्गत 06 प्रकार की तकनीकी से प्रदर्शनों की स्थापना कराने तथा इन प्रदर्शनों के स्थापना के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत प्रदर्शन हेतु देय अनुदान के समान ही रू0 09 हजार प्रति हेक्टयर कृषको केा अनुदान का वितरण भी किए जाने के निर्देश भी जारी किए गये है।
यत्र विवरण के संबंध में जानकारी देते हुए गन्ना आयुक्त ने अवगत कराया है कि अधिकतर गन्ना कृषको के पास परम्परागत कल्टीवेटर यंत्र उपलबध है, जिसके स्थान पर कृषको को रैटून मैनेजमेन्ट डिवाईस (आरएमडी) तथा मोल्ड बोल्ड प्लाऊ के स्थान पर डिस्क प्लाऊ उपलब्ध कराये जायेंगे। नये कृषि यंत्र जैसे शुगरकेन कटर प्लान्टर, पावर टिलर/वीडर, मल्चर, शुगरकेन टैªश कटर आदि को इस कार्यक्रम की कार्य योजना में सम्मिलित किया जायेंगा, जिससे प्रदेश के गन्ना कृषको को अच्छी उपज प्राप्त हो तथा अधिक आर्थिक लाभ हो सके।