ईवीएम, वीवीपैट के वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण दिनाॅक 30 जून 2020 को पूर्वान्ह 11.00 बजे

बस्ती 27 जून 2020 , मुख्य निर्वाचन अधिकरी के निर्देशानुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा ईवीएम, वीवीपैट के वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण दिनाॅक 30 जून 2020 को पूर्वान्ह 11.00 बजे किया जायेगा। उक्त जानकारी एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र ने दी है।


उन्होने सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय पार्टी के अध्यक्ष/मंत्री/प्रतिनिधियों से अपील किया है कि तहसील बस्ती सदर के परिसर में स्थापित ईवीएम स्ट्रांग रूम निरीक्षण के समय उपस्थित होने का कष्ट करें।