जनपद में 27 लाख पौधा रोपण का लक्ष्य

बस्ती 06 जून 2020 , 01 से 07 जुलाई तक वृक्षारोपण कराने तथा जिला पर्यावरण प्रबन्धन योजना तैयार करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि जनपद में 27 लाख पौधा रोपण का लक्ष्य है। सभी विभागों का लक्ष्य का आवंटन कर दिया गया है।


उन्होने कहा कि 10 जून तक गड्ढा खोदने का काम पूरा कर लें। साथ ही अपने लक्ष्य के अनुसार पौधो की डिमांड जनरेट करते हुए वन विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दें। इस वृक्षारोपण अभियान में वन विभाग निःषुल्क पौधे उपलब्ध करायेंगा। उद्यान एवं प्राईवेट नर्सरी से फलदार वृक्ष लेने पर शुल्क अदा करना होगा।


उन्होने कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में पर्यावरण प्रबन्धन समिति गठित क गयी है। इसका कार्य जिले में प्रदूषण पर नियंत्रण एवं कूडा-कचरा प्रबन्धन करना है। उन्होने बताया कि इसके लिए मुख्य रूप से स्वास्थ्य, नगर निकाय, उद्योग, श्रम, पीडब्लूडी, ग्राम्य विकास, परिवहन, पंचायती राज, कृषि, जल निगम, पशुपालन विभाग शामिल है।


उन्होने कहा कि इन विभागों को अपने यहाॅ से निकलने वाला कूडा कचरा एवं उसके निस्तारण का प्रबन्धन किया जाना है, जिससे की पर्यावरण स्वच्छ रहें। इसके लिए इन विभागों में आपसी तालमेल होना आवश्यक है। उन्होने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप पर अपने विभाग की सूचना आगामी 10 जून तक पोर्टल पर अपलोड करें।


उन्होने समिति के कार्यो में समन्वय स्थापित करने के लिए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी टीपी गुप्ता को प्रशासन की ओर से नोडल नामित किया है। बैठक का संचालन डीएफओ नवीन कुमार ने किया। बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, पीडी आरपी सिंह, उपायुक्त मनरेगा इन्द्रपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, अर्थ एवं संख्याधिकारी टीपी गुप्ता, सहायक प्रबन्धक आरपी सिंह, डाॅ0 बृजभूषण मौर्या, एसीएमओ डाॅ0 सीके वर्मा, सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।