जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 169

बस्ती l जनपद में रविवार को 5 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस प्रकार गई है। इसमें पांच की मौत हो चुकी है, जबकि 43 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 121 हो गई है। इसकी पुष्टि प्रभारी सीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन ने की है। उन्होंने बताया कि यह पांचों पॉजिटिव मरीज दिल्ली व मुंबई से आए हैं। इनमें मां बेटी के अलावा तीन पुरुष हैं, जिन्हें पहले से ही क्वारंटीन किया गया था।