चिटफंड कंपनी के लुभावने स्कीम 75 महीने मे रकम को दोगुना और 115 महीने में तीन गुना देने के नाम पर ठगी

लखनऊ, ई 0 तेवर, चिटफंड कंपनी के लुभावने स्कीम 75 महीने मे रकम को दोगुना और 115 महीने में तीन गुना देने की स्कीम का झांसा देकर हजारों लोगों को जाल में फंसाने वाली चिटफंड कंपनी के दफ्तर में बुधवार को सैकड़ों लोगों ने हंगामा किया। पूर्वांचल के जिलों से आए कंपनी के कर्मचारियों व उपभोगताओं ने कंपनी पर ठगी का आरोप लगा नारेबाजी की। अलीगंज पुलिस और एलआयू ने पूरे मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी है। वहीं पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस हर बार कंपनी के अधिकारियों की बात में आकर कोई कार्रवाई नहीं करती।


बस्ती के अफताब आलम, निखिल प्रकाश  श्रीवास्तव, अफरोज खान निवासी कुसौरि , निसार लालगं ज के शंभू नाथ, उतरौला बलरामपुर निवासी जगमोहन और संतकबीर नगर के अरविंद कुमार के मुताबिक पुरनिया चौराहा के पास स्थित एक कंपनी (दैनिक, मासिक , फिक्स, पेंसन योजना ) के तहत अभिकर्ता ओ के माध्यम से प्रदेश में स्थित कई शाखाओं पर निवेश कराया था। जिससे करोड़ों का धन अर्जित किया। अब भुगतान नहीं कर रही है। इसीतरह बस्ती, बलिया, देवरिया, खलीलाबाद आदि से तमाम लोग चिटफंड के दफ्तर पर आकर पैसा वापसी के लिए विरोध प्रदर्शन किया।