चोरों के अंतरजनपदीय गिरोह का खुलासा चोरी का समान बरामद

बस्ती ।वाल्टरगंज थाना व स्वॉट की संयुक्त टीम ने चोरों के अंतरजनपदीय गिरोह का खुलासा किया है। इनके कब्जे से चोरी के 38 टायर व एक ट्राली बरामद हुई है। इसकी कीमत करीब दस लाख रुपये है। घटना में प्रयुक्त एक पिकअप, ट्रक के साथ तमंचा व चोरी के उपकरण भी बरामद किए गए हैं।


पुलिस कार्यालय में रविवार को एएसपी रविन्द्र कुमार सिंह ने धरपकड़ का खुलासा करते हुए बताया कि इस गैंग के खिलाफ बस्ती में एक और संतकबीरनगर में चोरी व चोरी के प्रयास के दो मुकदमें दर्ज हैं। पकड़े गए गैंग के सभी सदस्य बस्ती जिले के रहने वाले हैं। इनका सरगना पंकज हरिजन पुरानी बस्ती के पिपराचन्द्रपति गांव का रहने वाला है।


उसके साथ शैलेष चौधरी निवासी चमरौहा सियरापार कोतवाली, दिलीप चौधरी निवासी हरदिया कोतवाली, रागेंन्द्र चौधरी निवासी मंझरिया थाना पुरानी बस्ती, रिंकू निवासी जिगिना थाना कोतवाली, सौरभ पांडेय निवासी जिगिना नारंग रोड थाना पुरानी बस्ती और रामऔतार मिश्रा निवासी पिपरा चन्द्रपति पुरानी बस्ती को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को दबोच लिया। वाल्टरगंज थाने के गायघाट पौधशाला के पास चोरी का सामान बेचने के लिए ट्रक व पिकअप पर लोड करते हुए घेराबंदी कर टीम ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।


इन वारदातों को गैंग ने दिया था अंजाम ए एसपी के अनुसार पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि सात जुलाई 2020 की रात संतकबीरनगर के बाघनगर कस्बे से एक दुकान का ताला तोड़कर 38 टायर पिकअप पर लादकर ले गए थे। इसे एक ट्रक में छिपाकर रखा था। बरामद ट्राली को 28 मई 2020 की रात को फोरलेन पर पुरानी बस्ती थाने के रुधौली गांव के सामने से चुराया था। 24 जून की रात में पूर्वांचल ग्रामीण बैंक उसरा शहीद जनपद संतकबीरनगर में भी चोरी के उद्देश्य से दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन असफल रहे।